कहानी लेखन
प्रश्न - १ संकेतों के आधार पर १२०-१३० शब्दों में कहानी लिखिए | शीर्षक और सीख भी लिखिए |
साँप से सभी मोगली वन के जीव - जंतुओं का विषैला साँप समझकर डरना ....... साँप का साथी से सहायता माँगना , लेकिन निराशा मिलना। ......... साँप द्वारा खरगोश की मदद करना ........ खरगोश द्वारा प्रमाण देना कि ये विषैला साँप नहीं है। ........ सभी जीव - जंतुओं का साँप से दोस्ती होना . ........ साँप द्वारा खरगोश को सच्चा मित्र मानना |
दोस्ती
एक बार एक जंगल में एक साँप कहीं से आ गया | सारे जंगल के जानवर उस साँप से डरते थे क्योंकि साँप विषैला होता हैं और बिना कारण डस लेता है | साँप सबसे दोस्ती करना चाहता था , पर सब जानवर उससे दूर भागते थे |
साँप काफी दिनों से इस बात से परेशान हो गया था | उसने सुन रखा था कि हाथी दादा बड़े - ही सुलझे हुए हैं |
एक सुबह वह मन बनाकर हाथी दादा से नदी पर मिलने पहुँच गया | उसने अपने मन की बात दादा से कही | पर हाथी दादा ने साँप से कहा, " माफ़ करना भाई , मैं तुम्हारी मदद नहीं कर सकता | "
साँप निराश होकर चला गया | रास्ते में उसे एक खरगोश मिला , जिसको एक नुकीली चीझ चुभ गई थी | साँप ने देखा और उस नुकीली चीझ को बाहर निकाल दिया | खरगोश ने साँप से कहा , " तुम तो बड़े अच्छे हो , लगता है मोगली वन में पहली बार आए हो , तुम्हारे दोस्त कौन -कौन हैं ?" यह सुनकर साँप उदास होकर बोला , " इस वन में मेरा कोई दोस्त नहीं है | " खरगोश ने कहा , " आज से मैं तुम्हारा दोस्त हूँ | बोलो, मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूँ ? " साँप ने कहा , " सब मुझे विषैला समझते हैं इसलिए कोई मुझसे दोस्ती नहीं करता |" तब खरगोश ने कहा कि वह कल पंचायत में साँप को उसे डसने के लिए कहेगा और तब सभी को बताएगा कि साँप विषैला नहीं है |
अगले दिन पंचायत लगी | जैसे ही साँप आया तो सारे जानवरों में भगदड़ मच गई | तभी जंगल के राजा ने इस भगदड़ की वजह जाननी चाही | सारी बात जब खरगोश ने राजा को बताई तब राजा ने इस बात का प्रमाण माँगा | तब खगोश ने साँप को उसे डसने के लिए कहा | सारे जानवर इंतज़ार कर रहे थे | और कुछ घंटों में ये प्रमाण भी मिल गया कि साँप विषैला नही है | अब सभी को यकीन हो गया था | सारे जानवर अब खरगोश के दोस्त बन गए थे | खरगोश और साँप के एक -दूसरे पर विश्वास की वजह से ही यह संभव हुआ था |
शिक्षा - सच्चा मित्र वही है , जो हमेशा साथ दे और विश्वास करे |
गृह - कार्य
लिंक
वर्क बुक -
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Kahani%20Lekhn/WB_VI_Hindi_Kahani%20Lekhan.pdf
पीपीटी
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Kahani%20Lekhn/VI_Hindi_Kahani%20Lekhan.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Kahani%20Lekhn/VI_Hindi_Kahani%20Lekhan.mp4
No comments:
Post a Comment