कक्षा - कार्य
मुहावरे
परिभाषा - मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं , जो अपने शब्दिक अर्थ से अलग किसी अन्य अर्थ का संकेत करते हैं |
मुहवारा = आँखों का तारा
अर्थ = अति प्रिय
अभ्यास - कार्य
प्रश्न - १ निम्नलिखित मुहावरों के उचित अर्थ पर सही का निशान लगाइए |
क. टोपी उछालना = * टोपी को ऊपर उछालना
* अपमानित करना
ख. आस्तीन का साँप = * कपटी मित्र
* विषैला साँप
ग. पानी - पानी होना = * लज्जित होना
* पानी बिखेरना
घ. लट्टू होना = * लट्टू नचाना
* मोहित होना
ङ गाँठ बाँध लेना = * रस्सी से बाँधना
* याद रखना
प्रश्न - २ उचित मुहावरे से खाली जगह भरिए |
क. रमन की चोरी पकड़े जाने पर वह --------------- गया |
ख. मेरा बेटा अभिषेक मेरी आँखों ---------------------है |
ग. मेरी पड़ोसिन रमा सभी बातों को नमक-------------------- लगाकर बताती है |
घ विषैले साँप को देखकर मेरे हाथ------------------ गए |
ङ हम सबको घर के कामों में माँ का हाथ---------------- चाहिए |
अभ्यास - कार्य
प्रश्न - १ निचे दिए गए शरीर के अंगों से दो - दो मुहावरे बनाकर अर्थ और वाक्य लिखिए |
* आँख
* कान
* नाक
* मुँह
* गला
* हाथ
* पैर / लात / टाँग
---------------------------------------------------------------------------------------
लिंक
वीडियो
वर्कबुक
पाठ्यपुस्तक
No comments:
Post a Comment