Wednesday, November 25, 2020

HINDI 6th - SANGYA

 संज्ञा 

परिभाषा  -  जिस शब्द से किसी भी व्यक्ति, स्थान, वस्तु अथवा भाव के नाम का बोध होता है, उस शब्द को संज्ञा कहते हैं  | 

अमन, सुमन,  दिल्ली , मुंबई , कोमलता, खटास, प्रसन्नता, आदि  शब्द संज्ञा है | 

संज्ञा के ५ भेद होते हैं | 

१.   जातिवाचक संज्ञा 

२.   व्यक्तिवाचक संज्ञा 

३.   भाववाचक संज्ञा 

४.   समूहवाचक  संज्ञा 

५.   द्रव्यवाचक संज्ञा 


१.   जातिवाचक संज्ञा - जो संज्ञा शब्द किसी भी प्राणी, स्थान, वस्तु की पूरी जाति का बोध कराते हैं , उस शब्द को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं  |

जैसे - चिड़िया, पुस्तक, फूल, पेड़, अध्यापक, बालक, आदि 

२.   व्यक्तिवाचक संज्ञा  -  जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, प्राणी, स्थान, वस्तु की जानकारी प्राप्त होती हो, उस शब्द को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं  |

जैसे - मोहन, सोनल, रामनगर, गुजरात, कामधेनु, वनराज, आदि | 

 ३.  भाववाचक संज्ञा - जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति, प्राणी, वास्तु की अवस्था, दोष, गुण, भाव, दशा, आदि का बोध होता  हो, उस शब्द को भाववाचक संज्ञा कहते हैं  |

जैसे - कोमलता, हँसी, नाराज़गी, खुशी, आदि | 

४.    समूहवाचक संज्ञा  -  जिस संज्ञा शब्द से अनेक  प्राणियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है , उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं | 

जैसे - सेना, दल, टोली, कागज़ों का दस्ता, फूलों का गुलदस्ता, आदि  | 

५. द्रव्यवाचक संज्ञा -  जिस संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य , अनाज या धातु के नामों का बोध होता हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं  | 

जैसे - पेट्रोल, घी, पानी, चावल, सोना, चाँदी , आदि  | 


अभ्यास - कार्य 

प्रश्न - १  नीचे दिए वाक्यों में संज्ञा रेखांकित कर उनके भेद लिखिए | 














प्रश्न - २  निम्नलिखित शब्दों से भाववाचक संज्ञा शब्द बनाइए | 

मीठा , खट्टा, प्रसन्न, भागना, लिखना, अपना, मम, सच, कोमलता, बुरा, अच्छा , लाल, लड़का 


गृह - कार्य 
----------------------


प्रश्न - १ 











प्रश्न - २ 





-----------------------------------------------------------------------------------------------

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Sangya/WB_CB_VI_Hindi_Sangya.pdf

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Sangya/AS_WB_CB_VI_Hindi_Sangya.pdf







1 comment: