C.W
भाप की ताकत
** शब्दार्थ
खौलना - उबलना
बोलबाला - चर्चा
विचरण - चलना
जिज्ञासा - जानने की इच्छा
त्रुटि - कमी
लाचार - मजबूर
** प्रश्नों के उत्तर :
प्रश्न - १ इंग्लैण्ड भाप की शक्ति के कारण किन -किन कार्यों में सब देशों से आगे बढ़ गया ?
उत्तर - इंग्लैण्ड भाप की शक्ति के कारण रेल चलाने में , जहाज चलाने में और बड़े -बड़े कारखाने चलाने में सब देशों से आगे बढ़ गया |
प्रश्न - २ जेम्स ने ग्लास्गो से लन्दन आकर क्या-क्या किया ?
उत्तर - जेम्स जब लन्दन आया तब वह काम की तलाश में मारा -मारा फिरता रहा | वह औजार बनाने में बड़ा निपुण था | फिर एक दिन उसे लन्दन के औजार बनाने के एक कारखाने में नौकरी मिल गई | वहाँ वह रात के नौ बजे तक भी काम करता था |
प्रश्न - ३ जेम्स निराश होकर ग्लास्गो क्यों लौट आया ?
उत्तर - जेम्स लन्दन के औजार बनाने के कारखाने में दिन-रात मेहनत करता था , फिर भी वह भर- पेट भोजन नहीं खा पाता था | इसलिए निराश होकर वह ग्लासगो लौट आया |
** गृह - कार्य
--------------------------------------
प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए |
लिंक
वर्कबुक
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Bhaap%20ki%20Taqat/WB_CB_VI_Hindi_Bhap%20Ki%20Takat.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Bhaap%20ki%20Taqat/AS_WB_CB_VI_Hindi_Bhap%20Ki%20Takat.pdf
पी. पी. टी
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Bhaap%20ki%20Taqat/CB_VI_Hindi_Bhap%20Ki%20Takat.pdf
वीडियो
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Bhaap%20ki%20Taqat/CB_VI_Hindi_Bhap%20Ki%20Takat.mp4
-------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment