Tuesday, June 23, 2020

HINDI CLASS 6- ANUCHCHHED LEKHAN

अनुच्छेद - लेखन

६  - कक्षा -कार्य 


  निम्नलिखित विषय पर ८ - १२ वाक्यों में अनुच्छेद लिखिए ।

                 व्यापार - मेला

                 दिल्ली भारत की राजधानी है । यहाँ समय - समय पर अनेक आयोजन होते रहते हैं । प्रतिवर्ष १४ नवंबर से २७ नवंबर तक प्रगति मैदान में व्यापार मेले का  आयोजन किया जाता ह । इस मेले में हमारे देश के प्रत्येक राज्य से अपनी - अपनी विशेषता लेकर कलाकार आते हैं । प्रत्येक राज्य  के मंडप में वहाँ की कला , वस्त्र, आभूषण और व्यंजन उपलब्ध होते हैं । ऐसा लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से असम तक का सारा भारत प्रगति मैदान में सिमट आया है । आस - पास के राज्यों , जैसे हरियाणा व उत्तर - प्रदेश से तो विद्यार्थियों को भी विद्यालयों की ओर  से मेला दिखाने लाया जाता है । प्रतिदिन लाखों लोग मेला देखने और  सामान खरीदने आते हैं। दिल्लीवासियों को वर्षभर इस मेले का इंतजार रहता है । 


गृह-कार्य

निम्नलिखित विषय पर ८ - १२ वाक्यों में अनुच्छेद लिखिए | ( कोई भी एक )

१. मेरे प्रिय शिक्षक

२. मेरा बचपन

३. मित्र

४. जब मैंने साइकिल चलाना सीखा















No comments:

Post a Comment