उपसर्ग
कक्षा - कार्य
जो शब्दांश किसी शब्द के पहले लगकर उसे एक नया अर्थ प्रदान करते हैं या उसके अर्थ में विशेष परिवर्तन ला देते हैं, वे उपसर्ग कहलाए जाते हैं |
जैसे ,
अ + धर्म = अधर्म
ला + जवाब = लाजवाब
सु + कुमार = सुकुमार
हिंदी भाषा में चार प्रकार से उपसर्ग के प्रयोग किए जाते हैं |
१. संस्कृत के उपसर्ग
२. हिंदी के उपसर्ग
३. उर्दू के उपसर्ग
४. संस्कृत के अव्यय का उपसर्ग की तरह प्रयोग
१. संस्कृत के उपसर्ग
२. हिंदी के उपसर्ग
३. उर्दू के उपसर्ग
उपसर्ग - कु ( बुरा )
शब्द - कुपुत्र, कुमति , कुकर्म , कुरूप , कुपात्र , कुदृष्टि आदि
उपसर्ग - चिर ( देर का )
शब्द - चिरंजीवी , चिरकाल , चिरपरिचित , चिरायु , चिरस्थाई आदि
उपसर्ग - पूर्व ( पहला )
शब्द - पूर्वनिश्चित , पूर्वार्ध , पूर्वपक्ष आदि
उपसर्ग - बहि: ( बाहर )
शब्द - बहुमूल्य , बहुमत , बहुवचन आदि
शब्द - कुपुत्र, कुमति , कुकर्म , कुरूप , कुपात्र , कुदृष्टि आदि
उपसर्ग - चिर ( देर का )
शब्द - चिरंजीवी , चिरकाल , चिरपरिचित , चिरायु , चिरस्थाई आदि
उपसर्ग - पूर्व ( पहला )
शब्द - पूर्वनिश्चित , पूर्वार्ध , पूर्वपक्ष आदि
उपसर्ग - बहि: ( बाहर )
शब्द - बहुमूल्य , बहुमत , बहुवचन आदि
अभ्यास - कार्य
प्रश्न - १ शब्दों में उपसर्ग जोड़कर नए शब्द बनाइए |
कृत , शेष, लेख, जन्म , वन , शेषता , शासन , मति , भव , जान, पाई, बोया, लिख
प्रश्न - २ उपसर्ग एवं मूल शब्द अलग करके लिखिए |
अतिरिक्त , अपवाद, अपमान , कुचक्र , अत्याचार , आगमन , नियुक्त , पराक्रम , प्रतिकार , विमुख , सुलभ , अधपका , निकम्मा , कुपुत्र , भरपेट
गृह - कार्य
प्रश्न - १
प्रश्न - २
लिंक :
वीडियो :
वर्कबुक
वर्कशीट
पाठ्यपुस्तक :