Thursday, July 16, 2020

HINDI (6th) - PATRA - LEKHAN (AOUPCHARIK )

औपचारिक-पत्र  लेखन 
कक्षा-कार्य 

प्रारूप  ( कार्यालयों में  भेजने के लिए )

पत्र  भेजने वाले का पता -
( २/३   लाईन  में )
दिनांक -

पत्र पाने वाले  का  नाम-पता  -
( २/३   लाईन  में )

विषय - 

सम्बोधन - 

विषय संबधित -

समापन 

पत्र लिखने वाले का नाम 


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------


    
       --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रश्न  - प्रधानाचार्य को चार  दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए | 


सेवा में 
प्रधानाचार्य महोदय ,
पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल ,
चाँदखेड़ा , अहमदाबाद - ३८२४२४ 
दिनांक  :  २०/७/२०२० 

विषय :  चार  दिन के अवकाश हेतु 

माननीय महोदय ,

विनम्र निवेदन यह है कि में इस विद्यालय की छठी - क की  छात्रा हूँ  |  कल  विद्यालय  से वापस आने के बाद मुझे  बुखार आ गया  और सर में भी दर्द  होने लगा  |  डॉक्टर  ने  दवाएँ  देकर  २ दिन  आराम  करने की  सलाह  दी  है  |   इस  कारण  मैं   आज  और कल   ( २१, २२  जुलाई ) को विद्यालय  में उपस्थित होने में असमर्थ  हूँ  | 

आपसे  निवेदन  है  कि मुझे  २ दिनों का  अवकाश  प्रदान  करने  की  कृपा  करें  | 

सधन्यवाद ,

आपकी  आज्ञाकारिणी  शिष्या ,

प्रतिमा जेटली 
६  - क 
अनुक्रमांक  - २५ 
२०/७/२०२० 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
गृह - कार्य  

प्रश्न -  अपने इलाके की गंदगी की सफाई  हेतु  सफाई -अधिकारी को पत्र लिखिए  | 

लिंक -

पी पी टी 

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Patra%20lekhn%20Aupcharik/VI_Hindi_Patra%20Lekhan%20Aupcharik.pdf

वर्कबुक

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Patra%20lekhn%20Aupcharik/WB_VI_Hindi_Patra%20Lekhan%20Aupcharik.pdf

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Patra%20lekhn%20Aupcharik/AS_TB_VI_Hindi_Patra%20Lekhan%20Aupcharik.pdf












No comments:

Post a Comment