इब्राहिम गार्दी
कक्षा - कार्य
शब्दार्थ
प्रतिवाद - किसी भी दोषारोपण का उत्तर
उसूल - नियम
मुल्क - देश
ताज़्ज़ुब - आश्चर्यचकित होना
शागिर्दी - शिष्यत्व
फ़रिश्ते - देवदूत
प्रश्न - १ निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
१ - इब्राहिम गार्दी किसके सेनापति थे ?
उत्तर इब्राहिम गार्दी मराठों के सेनापति थे |
२ - इब्राहिम गार्दी को कैदी बनाकर कहाँ रखा गया था ?
उत्तर इब्राहिम गार्दी को कैदी बनाकर शुजाउद्दौला के टीले में रखा गया था |
३ - अहमदशाह अब्दाली को क्या सन्देश मिला था ?
उत्तर अहमदशाह अब्दाली को इब्राहिम गार्दी के पकड़े जाने और शुजाउद्दौला के टीले में
होने का सन्देश मिला था |
४ - इब्राहिम के अनुसार तौबा किन्हें करनी चाहिए ?
उत्तर इब्राहिम के अनुसार तौबा उन्हें करनी चाहिए जो निहत्थों, कैदियों और घायलों का कत्ल
करते हैं |
-----------------------------------------------------------------------------------------
करते हैं |
-----------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न - २ निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर २ -४ वाक्यों में लिखिए |
१ - अहमदशाह के चेहरे पर व्यंग्यभरी मुस्कुराहट क्यों आई ?
उत्तर -इब्राहिम गार्दी मराठी और फिरंगी ज़बान के जानकार थे | जब अहमदशाह ने इब्राहिम गार्दी मुख से यह सुना कि वह पाँच बार दिन में नमाज़ पढ़ता है तब ये बात झूठ समझकर उनके चेहरे पर व्यंग्यभरी मुस्कराहट आ गई |
२ - अहमदशाह ने इब्राहिम गार्दी से कौन -कौन से प्रश्न पूछे ?
उत्तर -अहमदशाह ने इब्राहिम गार्दी से उनके फ्रांसीसियों के और हैदराबाद के निज़ाम के नौकर होने का प्रश्न पूछा | उनसे निज़ाम की नौकरी छोड़ने की वज़ह पूछी | फिर उनसे फिरंगी ज़बान और नमाज़ पढ़ने की बात पूछी | उनसे ये भी पूछा कि वे नमाज़ किस ज़बान में पढ़ते हैं | ऐसे कई और प्रश्न उनसे पूछे गए |
३ - अहमदशाह की कैद से छूटने पर इब्राहिम क्या करता ?
उत्तर अहमदशाह की कैद से छूटने पर इब्राहिम पूना में ही फिर से पलटन तैयार करता और उसी पानीपत के मैदान में उन्हीं अरमानों को निकालता जो वह नहीं निकाल पाया था, जो आज भी उसके कलेजे में धधक रहे हैं |
४ - इब्राहिम गार्दी ने अब्दाली को 'बुत पूजनेवाला' क्यों कहा ?
उत्तर इब्राहिम गार्दी ने अब्दाली को 'बुत पूजनेवाला' इसलिए कहा क्योंकि अहमदशाह, उसके पठान और उनके रुहेले सिपाही लोग हर तम्बू के सामने मरे हुए दुश्मन सिपाहियों के सिरों के ढेर के इर्द - गिर्द नाच-नाचकर जश्न मनाते हुए चक्कर लगा रहे थे |
गृह-कार्य
प्रश्न - १ किसने , किससे कहा ?
१."इब्राहिम मराठों के दस हज़ार सिपाहियों का सेनापति था |"
२." मुझको मालूम हुआ है कि तुम फिरंगियों के कायल रहे हो |"
३. "निज़ाम के रवैए को मैंने अपने उसूलों के ख़िलाफ़ पाया |"
४. "हम हिन्दू - मुसलमानों की मिटटी से ऐसे सूरमा पैदा होंगे, जो वहशियों और ज़ालिमों
का नामोनिशाँ मिटा देंगे |"
प्रश्न - २ बद - उपसर्ग लगाकर तीन शब्द लिखिए |
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
लिंक
वीडियो
पी पी टी
वर्क बुक
पाठ्यपुस्तक
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment