प्रत्यय
कक्षा - कार्य
परिभाषा - वे शब्दांश जो किसी शब्द के अंत में जोड़े जाते हैं , उन शब्दांशों को प्रत्यय कहा जाता है |
वे शब्द में परिवर्तन ला देते हैं |
जैसे,
गाड़ी + वाला = गाड़ीवाला
कला + कार = कलाकार
* प्रत्यय के दो भेद हैं |
१. कृत प्रत्यय
२. तद्धित प्रत्यय
----------------------------
१. कृत प्रत्यय :
क्रिया ( मूल धातु ) के अंत में जुड़नेवाले प्रत्यय को कृत प्रत्यय कहते हैं |
उदाहरण :
अक = लेखक , नायक , पाठक
अक्कड़ = घुमक्क्ड , भुलक्क़ड
२. तद्धित प्रत्यय :
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण शब्द के अंत में जुड़नेवाले प्रत्यय को तद्धित प्रत्यय कहते हैं |
उदाहरण :
कार = चित्रकार, पत्रकार, शिल्पकार
वाला = दूधवाला, फलवाला, सब्जीवाला
आस = मिठास , खटास , भड़ास
अभ्यास - कार्य
प्रश्न - १ निम्नलिखित शब्दों में सही प्रत्यय जोड़ कर नया शब्द लिखिए |
पालन ......... , खेल ....... , पूजा....... , लिख ....... , अपमान ....... , बच्चा ....... , शत्रु ....... ,
प्रश्न - २ निम्नलिखित शब्दों में मूल शब्द और प्रत्यय छाँटकर लिखिए |
सामाजिक , घबराहट , दिखावा , बंगाली , जेठानी , रंगीला , सूखा, इकहरा
प्रश्न - ३ निम्नलिखित प्रत्ययों से दो -दो शब्द बनाइए |
पा , ता , आर
-------------------------------------------
गृह-कार्य
प्रश्न -१ निम्नलिखित शब्दों में से प्रत्यय छाँटकर लिखिए |
मानवता , लाचारी , योग्यता , खुशी, लुटिया , लिखावट , दुखिया, पशुता, झगड़ालू ,
उपकारी, श्रमिक , पहाड़ी
प्रश्न - २ किन्ही चार प्रत्ययों से दो -दो शब्द बनाइए |
प्रश्न - ३ निम्नलिखित प्रत्ययों से दो -दो शब्द बनाइए |
आकु , आवट , इन, ता , ई
लिंक
पीपीटी
वर्कबुक
पाठ्यपुस्तक
-------------------------------
No comments:
Post a Comment