हिंदी कविता
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
शब्दार्थ :
कोशिश - प्रयास
नौका - नाव
आखिर - अंत में
बेकार - व्यर्थ , फालतु
सिंधु - सागर, समुद्र
सहज - आसानी , सरलता से
हैरानी - परेशानी
चुनौती - ललकार
संघर्ष - टकराव
क्षेत्र - मैदान , स्थान
प्रश्न - १ निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
१. चींटी किस प्रकार अपने कार्य में सफल होती है ?
उत्तर - १ नन्ही-सी चींटी जब अपने से दुगने वजन वाले दाने को लेकर दीवार पर चढ़ती है तो वह एक-दो बार नहीं , पर सैकड़ों बार दीवार से फिसलकर नीचे गिर जाती है | लेकिन फिर भी वह दिवार पर चढ़ने का कार्य जारी रखती है , जब तक वह अपने लक्ष्य को नहीं पा लेती है |
२. मैदान छोड़कर भागने का क्या अर्थ है ?
उत्तर - २ मैदान छोड़कर भागने का अर्थ असफलता से हारकर, सफलता के लिए प्रयास ही न करके हार मानना है |
३. कविता की सीख - अपने शब्दों में लिखिए |
उत्तर - ३ कविता से हमें हमेशा कोशिश करते रहने की प्रेरणा मिलती है | असफलता को चुनौती मानकर , अपनी गलतियों को सुधारकर फिर से लक्ष्य प्राप्ति तक कोशिश करने की सीख मिलती है |
गृह-कार्य
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Koshish%20karnewalo%20ki%20haar%20nahi%20hoti/CB_VI_Hindi_Koshish%20Karne%20Walon%20Ki%20Haar%20Nahi%20Hoti_1.mp4
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Koshish%20karnewalo%20ki%20haar%20nahi%20hoti/CB_VI_Hindi_Koshish%20Karne%20Walon%20Ki%20Haar%20Nahi%20Hoti_2.mp4
https://drive.google.com/file/d/1cvgjDW-psXU-d1AN7ReIGmaysDq-RZwG/view
वर्क-शीट
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Koshish%20karnewalo%20ki%20haar%20nahi%20hoti/WB_CB_VI_Hindi_Koshish%20Karne%20Walon%20Ki%20Haar%20Nahi%20Hoti.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Koshish%20karnewalo%20ki%20haar%20nahi%20hoti/AS_WB_CB_VI_Hindi_Koshish%20Karne%20Walon%20Ki%20Haar%20Nahi%20Hoti.pdf
--------------------------------------**********------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment