कक्षा-कार्य।
अभियंता विश्वेश्वरैया
* शब्दार्थ
प्रश्न - 1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
प्रश्न - १ विश्वेश्वरैया का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर विश्वेश्वरैया का जन्म कर्नाटक राज्य के मुद्देनाहल्ली नामक गाँव में हुआ था |
प्रश्न - २ विश्वेश्वरैया की माँ का नाम क्या था ?
उत्तर विश्वेश्वरैया की माँ का नाम वेंकटलक्षमी था |
प्रश्न - ३ विश्वेश्वरैया ने किस माध्यम से पढ़ाई की थी ?
उत्तर विश्वेश्वरैया ने कन्नड़ माध्यम से पढ़ाई की थी |
प्रश्न - ४ विश्वेश्वरैया ने पुणे से कौन - सी उपाधि प्राप्त की थी ?
उत्तर विश्वेश्वरैया ने पुणे से सिविल - इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त की थी |
प्रश्न - 2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
प्रश्न - १ विश्वेश्वरैया की पहली नियुक्ति कहाँ हुई थी ?
उत्तर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद विश्वेश्वरैया की पहली नियुक्ति लोक निर्माण विभाग (पी. डब्ल्यू डी. ) - मुंबई में हुई थी |
प्रश्न - २ पठारी इलाकों में अच्छी फसलें कैसे लहराने लगी ?
उत्तर विश्वेश्वरैया ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से सिंचाई की व्यवस्था करवाई | इसी वजह से पठारी इलाकों में पानी की व्यवस्था होने की वजह से अच्छी फसलें होने लगी |
प्रश्न - ३ विश्वेश्वरैया द्वारा बनाए गए स्वचालित यन्त्र को कहाँ - कहाँ लगाया गया ?
उत्तर विश्वेश्वरैया द्वारा बनाए गए स्वचालित यन्त्र को ग्वालियर के टिगरा बाँध और कृष्णराज सागर बाँध , मैसूर में लगाया गया |
प्रश्न - ४ 'अभियंता दिवस' अभियंता विश्वेश्वरैया के जन्मदिन के दिन ही क्यों मनाया जाता है ?
उत्तर भारत जैसे कृषि - प्रधान देश में अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के कार्यों को सदैव याद रखे जाने के लिए ही हर वर्ष उनका जन्म -दिन 'अभियंता दिवस' की तरह मनाया जाता है |
गृह-कार्य
' अभियंता विश्वेश्वरैया ' १२ - १५ वाक्यों में अनुच्छेद लिखिए |
लिंक :
वीडियो
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Abhiyanta%20Vishweshraiyya/CB_VI_Hindi_Abhiyanta%20Vishveshvraiya.mp4
वर्क-बुक
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Abhiyanta%20Vishweshraiyya/WB_CB_VI_Hindi_Abhiyanta%20Vishveshwaraiya.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Abhiyanta%20Vishweshraiyya/AS_WB_CB_VI_Hindi_Abhiyanta%20Vishveshwaraiya.pdf
********************************************************************
Nice Blog…….
ReplyDeleteLooking for the cocktail makeup for any special occasion. Book the best
Best Bridal Makeup Artist in Delhi
Get the latest bridal designs and speciaised airbrush and HD makeups for all of your wedding functions be it mehendi, haldi, sangeet, phere reception we'll get you covered for everything with beautiful bridal look. Call 9667028299, bookings open!!