हम में हैं कुछ खास, हम में हैं कुछ बात, क्योंकि हम ही हैं दुनिया की आस.
Friday, December 4, 2020
Tuesday, December 1, 2020
6th
वचन
परिभाषा : संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया शब्द के जिस रूप से उसकी संख्या का पता चले , उसे वचन कहते हैं |
जैसे : मैं, तुम, हम, आप, तू, यह, वह, इस, उस, खुद, स्वयं, आदि
वचन के दो भेद होते हैं |
१. एकवचन : शब्द के जिस रूप से प्राणी अथवा वस्तु के एक होने का बोध होता है, उसे एकवचन कहते हैं |
जैसे : लड़का, बिल्ली, डिब्बा, रास्ता, तारा, खिलौना, आदि |
२. बहुवचन : शब्द के जिस रूप से प्राणी अथवा वस्तु के एक से अधिक होने का बोध होता है, उसे बहुवचन कहते हैं |
जैसे : लडके, बि]ल्लियाँ, डिब्बे, रास्ते, खिलौने, आदि |
अभ्यास - कार्य
प्रश्न - १ निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए |
लोटा, पुस्तक, महिला, पहिया, देवी, छुट्टी, कुर्सी, पत्ता, पत्ती, वस्तु, कौआ, बहू, चुहिया, टोकरी, पुड़िया , मंत्री , छात्र, शिक्षक, गरीब, गुरु
प्रश्न - २ नीचे दिए वाक्यों में रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्य दुबारा लिखिए |
१. कक्षा में बच्चे नहीं हैं |
२. जंगल में पशु रहते हैं |
३. मोहन ने मालाएँ पहनी हैं |
४. चर्च में मोमबत्ती जल रही है |
५. हाथी घास खा रहा है |
गृह - कार्य
प्रश्न - १ सही प्रत्यय बहुवचन बनाने के लिए चुनिए |
अमीर ( इयाँ , ए , याँ , लोग )
चुहिया
पेड़ा
देवी
प्रश्न - २ निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए |
पेड़, पानी, हवा, शहर, दूध, तेल, सोना, पीत्तल, भीड़ , सेना, हस्ताक्षर
--------------------------------------------------------------
लिंक
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/CB_VI_Hindi_Vachan.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/WB_CB_VI_Hindi_Vachan.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/AS_WB_CB_VI_Hindi_Vachan.pdf
|
Thursday, November 26, 2020
Wednesday, November 25, 2020
लिंग
परिभाषा - शब्द के जिस रूप से उसके लिंग ( स्त्री/पुरुष ) का बोध होता है, वह लिंग कहलाता है |
लिंग के दो भेद हैं :
१. पुल्लिंग
२. स्त्रीलिंग
१. पुल्लिंग - जिन शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है , उसे पुल्लिंग कहते हैं |
लड़का, गमला, रास्ता, पेड़, पहाड़, हीरा, नौकर, अध्यापक, पिता, बन्दर, दवाखाना, आदि |
२. स्त्रीलिंग - जिन शब्दों से स्त्री जाति का बोध होता है , उसे स्त्रीलिंग कहते हैं |
लड़की, गाड़ी, सड़क, लता, पहाड़ी, रोटी, नौकरानी, अध्यापिका, माता, बंदरिया, पाठशाला, आदि |
अभ्यास - कार्य
प्रश्न - १ निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए |
घोडा, लोटा, चुहिया, पुजारी, पहाड़, भाई , शेर
प्रश्न - १ निम्नलिखित रेखांकित शब्दों के लिंग बदलकर वाक्य दुबारा लिखिए |
१. हमें अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए |
२. मेरे पास थाल , कटोरा और चम्मच है |
३. हाथी घास खा रहा है |
४. खेलते समय एक बालक को चोट लगी |
LINK
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Ling/WB_CB_VI_Hindi_Lingg.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Ling/AS_WB_CB_VI_Hindi_Lingg.pdf
HINDI 6th - SANGYA
संज्ञा
परिभाषा - जिस शब्द से किसी भी व्यक्ति, स्थान, वस्तु अथवा भाव के नाम का बोध होता है, उस शब्द को संज्ञा कहते हैं |
अमन, सुमन, दिल्ली , मुंबई , कोमलता, खटास, प्रसन्नता, आदि शब्द संज्ञा है |
संज्ञा के ५ भेद होते हैं |
१. जातिवाचक संज्ञा
२. व्यक्तिवाचक संज्ञा
३. भाववाचक संज्ञा
४. समूहवाचक संज्ञा
५. द्रव्यवाचक संज्ञा
१. जातिवाचक संज्ञा - जो संज्ञा शब्द किसी भी प्राणी, स्थान, वस्तु की पूरी जाति का बोध कराते हैं , उस शब्द को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे - चिड़िया, पुस्तक, फूल, पेड़, अध्यापक, बालक, आदि
२. व्यक्तिवाचक संज्ञा - जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, प्राणी, स्थान, वस्तु की जानकारी प्राप्त होती हो, उस शब्द को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे - मोहन, सोनल, रामनगर, गुजरात, कामधेनु, वनराज, आदि |
३. भाववाचक संज्ञा - जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति, प्राणी, वास्तु की अवस्था, दोष, गुण, भाव, दशा, आदि का बोध होता हो, उस शब्द को भाववाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे - कोमलता, हँसी, नाराज़गी, खुशी, आदि |
४. समूहवाचक संज्ञा - जिस संज्ञा शब्द से अनेक प्राणियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है , उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे - सेना, दल, टोली, कागज़ों का दस्ता, फूलों का गुलदस्ता, आदि |
५. द्रव्यवाचक संज्ञा - जिस संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य , अनाज या धातु के नामों का बोध होता हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं |
जैसे - पेट्रोल, घी, पानी, चावल, सोना, चाँदी , आदि |
अभ्यास - कार्य
प्रश्न - १ नीचे दिए वाक्यों में संज्ञा रेखांकित कर उनके भेद लिखिए |
Friday, November 6, 2020
HINDI - BHAAP KI TAAKAT
C.W
भाप की ताकत
** शब्दार्थ
खौलना - उबलना
बोलबाला - चर्चा
विचरण - चलना
जिज्ञासा - जानने की इच्छा
त्रुटि - कमी
लाचार - मजबूर
** प्रश्नों के उत्तर :
प्रश्न - १ इंग्लैण्ड भाप की शक्ति के कारण किन -किन कार्यों में सब देशों से आगे बढ़ गया ?
उत्तर - इंग्लैण्ड भाप की शक्ति के कारण रेल चलाने में , जहाज चलाने में और बड़े -बड़े कारखाने चलाने में सब देशों से आगे बढ़ गया |
प्रश्न - २ जेम्स ने ग्लास्गो से लन्दन आकर क्या-क्या किया ?
उत्तर - जेम्स जब लन्दन आया तब वह काम की तलाश में मारा -मारा फिरता रहा | वह औजार बनाने में बड़ा निपुण था | फिर एक दिन उसे लन्दन के औजार बनाने के एक कारखाने में नौकरी मिल गई | वहाँ वह रात के नौ बजे तक भी काम करता था |
प्रश्न - ३ जेम्स निराश होकर ग्लास्गो क्यों लौट आया ?
उत्तर - जेम्स लन्दन के औजार बनाने के कारखाने में दिन-रात मेहनत करता था , फिर भी वह भर- पेट भोजन नहीं खा पाता था | इसलिए निराश होकर वह ग्लासगो लौट आया |
** गृह - कार्य
--------------------------------------
प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए |
लिंक
वर्कबुक
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Bhaap%20ki%20Taqat/WB_CB_VI_Hindi_Bhap%20Ki%20Takat.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Bhaap%20ki%20Taqat/AS_WB_CB_VI_Hindi_Bhap%20Ki%20Takat.pdf
पी. पी. टी
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Bhaap%20ki%20Taqat/CB_VI_Hindi_Bhap%20Ki%20Takat.pdf
वीडियो
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Bhaap%20ki%20Taqat/CB_VI_Hindi_Bhap%20Ki%20Takat.mp4
-------------------------------------------------------------------------------------
Tuesday, October 6, 2020
Thursday, September 10, 2020
HINDI 6th - KAHANI LEKHAN
कहानी लेखन
प्रश्न - १ संकेतों के आधार पर १२०-१३० शब्दों में कहानी लिखिए | शीर्षक और सीख भी लिखिए |
साँप से सभी मोगली वन के जीव - जंतुओं का विषैला साँप समझकर डरना ....... साँप का साथी से सहायता माँगना , लेकिन निराशा मिलना। ......... साँप द्वारा खरगोश की मदद करना ........ खरगोश द्वारा प्रमाण देना कि ये विषैला साँप नहीं है। ........ सभी जीव - जंतुओं का साँप से दोस्ती होना . ........ साँप द्वारा खरगोश को सच्चा मित्र मानना |
दोस्ती
एक बार एक जंगल में एक साँप कहीं से आ गया | सारे जंगल के जानवर उस साँप से डरते थे क्योंकि साँप विषैला होता हैं और बिना कारण डस लेता है | साँप सबसे दोस्ती करना चाहता था , पर सब जानवर उससे दूर भागते थे |
साँप काफी दिनों से इस बात से परेशान हो गया था | उसने सुन रखा था कि हाथी दादा बड़े - ही सुलझे हुए हैं |
एक सुबह वह मन बनाकर हाथी दादा से नदी पर मिलने पहुँच गया | उसने अपने मन की बात दादा से कही | पर हाथी दादा ने साँप से कहा, " माफ़ करना भाई , मैं तुम्हारी मदद नहीं कर सकता | "
साँप निराश होकर चला गया | रास्ते में उसे एक खरगोश मिला , जिसको एक नुकीली चीझ चुभ गई थी | साँप ने देखा और उस नुकीली चीझ को बाहर निकाल दिया | खरगोश ने साँप से कहा , " तुम तो बड़े अच्छे हो , लगता है मोगली वन में पहली बार आए हो , तुम्हारे दोस्त कौन -कौन हैं ?" यह सुनकर साँप उदास होकर बोला , " इस वन में मेरा कोई दोस्त नहीं है | " खरगोश ने कहा , " आज से मैं तुम्हारा दोस्त हूँ | बोलो, मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूँ ? " साँप ने कहा , " सब मुझे विषैला समझते हैं इसलिए कोई मुझसे दोस्ती नहीं करता |" तब खरगोश ने कहा कि वह कल पंचायत में साँप को उसे डसने के लिए कहेगा और तब सभी को बताएगा कि साँप विषैला नहीं है |
अगले दिन पंचायत लगी | जैसे ही साँप आया तो सारे जानवरों में भगदड़ मच गई | तभी जंगल के राजा ने इस भगदड़ की वजह जाननी चाही | सारी बात जब खरगोश ने राजा को बताई तब राजा ने इस बात का प्रमाण माँगा | तब खगोश ने साँप को उसे डसने के लिए कहा | सारे जानवर इंतज़ार कर रहे थे | और कुछ घंटों में ये प्रमाण भी मिल गया कि साँप विषैला नही है | अब सभी को यकीन हो गया था | सारे जानवर अब खरगोश के दोस्त बन गए थे | खरगोश और साँप के एक -दूसरे पर विश्वास की वजह से ही यह संभव हुआ था |
शिक्षा - सच्चा मित्र वही है , जो हमेशा साथ दे और विश्वास करे |
गृह - कार्य
लिंक
वर्क बुक -
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Kahani%20Lekhn/WB_VI_Hindi_Kahani%20Lekhan.pdf
पीपीटी
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Kahani%20Lekhn/VI_Hindi_Kahani%20Lekhan.pdf
https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%201/Kahani%20Lekhn/VI_Hindi_Kahani%20Lekhan.mp4
Tuesday, September 1, 2020
HINDI 6th - MUHAAVARE
Monday, August 31, 2020
HINDI - 6th VAKYA VICHAR
पढ़ रही है विधेय है |
लिंक
वीडियो/पीपीटी
https://drive.google.com/file/d/1gUsqEGFl_ZrIOQv413RYWWtmrqJFrAJm/view
https://drive.google.com/file/d/1kMVl6UEM2hQQgR7gmlzVWYGdZAzNMxUW/view
https://drive.google.com/file/d/1b_pfq4wXPoQgLtr9hym1WJ8-a-P4LDeS/view
वर्कबुक
https://drive.google.com/file/d/1lpjJpHxUd0KFQyAF02dYzIqKPo06eljV/view
https://drive.google.com/file/d/1ABvdYKwYVliXbrkNNw9BlWfgF-kfinI8/view
पाठ्यपुस्तक
https://drive.google.com/file/d/12S2onaoVIqPK5LSFA9TwtZynP0VsYgsL/view
-------------------------------------------------------------