Monday, August 10, 2020

HINDI 6th - SAMAAS

समास 
कक्षा - कार्य 

परिभाषा  : दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास कहते हैं | 
जैसे :
पीताम्बर , कमलनयन , चौराहा , पुस्तकालय , आदि 

जब सामासिक प्रक्रिया द्वारा किन्हीं दो शब्दों को एक किया जाता है , तब इन मिले हुए दो शब्दों को समस्तपद  कहा जाता है | 
जैसे :
सुख - दुःख , राजपुत्र , मालगाड़ी , दशानन , आदि 

समस्तपद में दो पद होते है  | 
पहले पद को पूर्व पद  और  दूसरे पद को उत्तर पद  कहते हैं | 
 जैसे  -  *    राजपुत्र 
                   राज  =  पूर्व पद  , पुत्र = उत्तर पद 

             *    दशानन 
                    दश  =  पूर्व पद  , आनन  = उत्तर पद

जब किसी समस्तपद को अलग करके लिखते हैं तब वह समास - विग्रह कहलाता है  | 
जैसे :
प्रेमचंदरचित  =  प्रेमचंद द्वारा रचित  
देशप्रेम   =  देश के लिए प्रेम 
             अभ्यास - कार्य 
प्रश्न - १  निम्नलिखित समस्तपद और समास-विग्रह  लिखिए  | 




प्रश्न - २  उपर्युक्त समस्तपद में से पूर्व पद और उत्तर पद अलग करके लिखिए  | 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment