Tuesday, December 1, 2020

6th 

 वचन 


परिभाषा  : संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया शब्द के जिस रूप से उसकी संख्या का पता चले , उसे वचन कहते हैं | 

जैसे : मैं, तुम, हम, आप, तू, यह, वह, इस, उस, खुद, स्वयं, आदि 

वचन के दो भेद होते हैं | 

१. एकवचन  :  शब्द के जिस रूप से प्राणी अथवा वस्तु के एक होने का बोध होता है, उसे एकवचन कहते हैं | 

 जैसे : लड़का, बिल्ली, डिब्बा, रास्ता, तारा, खिलौना, आदि | 

२. बहुवचन :   शब्द के जिस रूप से प्राणी अथवा वस्तु के एक से अधिक होने का बोध होता है, उसे बहुवचन कहते हैं | 

जैसे : लडके, बि]ल्लियाँ, डिब्बे, रास्ते, खिलौने, आदि  | 

अभ्यास - कार्य 

प्रश्न - १  निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए | 

लोटा, पुस्तक, महिला, पहिया, देवी, छुट्टी, कुर्सी, पत्ता, पत्ती, वस्तु, कौआ, बहू,  चुहिया, टोकरी, पुड़िया ,  मंत्री , छात्र, शिक्षक, गरीब, गुरु 

प्रश्न - २ नीचे दिए वाक्यों में रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्य दुबारा लिखिए | 

१. कक्षा  में बच्चे नहीं हैं | 

२. जंगल में पशु रहते हैं | 

३. मोहन ने मालाएँ पहनी हैं  | 

४. चर्च में मोमबत्ती जल रही है | 

५. हाथी घास खा रहा है | 

गृह - कार्य 

प्रश्न - १  सही प्रत्यय  बहुवचन बनाने के लिए चुनिए | 

अमीर                       (      इयाँ , ए , याँ , लोग )

चुहिया 

पेड़ा 

देवी 


प्रश्न - २ निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए |

पेड़, पानी, हवा, शहर, दूध, तेल, सोना, पीत्तल, भीड़ , सेना, हस्ताक्षर 

--------------------------------------------------------------

लिंक 

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/CB_VI_Hindi_Vachan.pdf

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/WB_CB_VI_Hindi_Vachan.pdf

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/AS_WB_CB_VI_Hindi_Vachan.pdf