Tuesday, December 1, 2020

6th 

 वचन 


परिभाषा  : संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया शब्द के जिस रूप से उसकी संख्या का पता चले , उसे वचन कहते हैं | 

जैसे : मैं, तुम, हम, आप, तू, यह, वह, इस, उस, खुद, स्वयं, आदि 

वचन के दो भेद होते हैं | 

१. एकवचन  :  शब्द के जिस रूप से प्राणी अथवा वस्तु के एक होने का बोध होता है, उसे एकवचन कहते हैं | 

 जैसे : लड़का, बिल्ली, डिब्बा, रास्ता, तारा, खिलौना, आदि | 

२. बहुवचन :   शब्द के जिस रूप से प्राणी अथवा वस्तु के एक से अधिक होने का बोध होता है, उसे बहुवचन कहते हैं | 

जैसे : लडके, बि]ल्लियाँ, डिब्बे, रास्ते, खिलौने, आदि  | 

अभ्यास - कार्य 

प्रश्न - १  निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए | 

लोटा, पुस्तक, महिला, पहिया, देवी, छुट्टी, कुर्सी, पत्ता, पत्ती, वस्तु, कौआ, बहू,  चुहिया, टोकरी, पुड़िया ,  मंत्री , छात्र, शिक्षक, गरीब, गुरु 

प्रश्न - २ नीचे दिए वाक्यों में रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्य दुबारा लिखिए | 

१. कक्षा  में बच्चे नहीं हैं | 

२. जंगल में पशु रहते हैं | 

३. मोहन ने मालाएँ पहनी हैं  | 

४. चर्च में मोमबत्ती जल रही है | 

५. हाथी घास खा रहा है | 

गृह - कार्य 

प्रश्न - १  सही प्रत्यय  बहुवचन बनाने के लिए चुनिए | 

अमीर                       (      इयाँ , ए , याँ , लोग )

चुहिया 

पेड़ा 

देवी 


प्रश्न - २ निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए |

पेड़, पानी, हवा, शहर, दूध, तेल, सोना, पीत्तल, भीड़ , सेना, हस्ताक्षर 

--------------------------------------------------------------

लिंक 

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/CB_VI_Hindi_Vachan.pdf

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/WB_CB_VI_Hindi_Vachan.pdf

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE20-21_Group1/VI/Hindi/Term%202/Vachan/AS_WB_CB_VI_Hindi_Vachan.pdf












  



2 comments:

  1. Must be useful for students. Thanks for sharing. your blog is so helpful for my students
    Quickbooks tool hub

    ReplyDelete
  2. Hi,
    Interesting article! Thank you for sharing them! keep sharing ! if want Company Incorporation Consultants in delhi & Export License in delhi click on it

    ReplyDelete